पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एशिया कप में भारत के खिलाफ रन बनाने में हुए असफल, मात्र 10 रन ही बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद का शिकार हुए. बाबर आजम जब आउट हुए तो लोगो ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी फजीहत कर दी.
दुबई में खेले गए ind v pak के मैच में भारतीय टीम को शुरुआत अच्छी मिली.साल 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में भारत के विरुद्ध कप्तान बाबर आजम का बल्ला जमकर गरजा था ,लेकिन इस बार वे बड़े सस्तेे में ही पवेलियन की ओर चलतेे बने . बाबर आजम पारी के तीसरे ही ओवर में मात्र 10 रन केे निजी स्कोर पर आउट हुए.
Whatsapp Channel |
टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के आगे फैल हुई बाबर की सभी रणनीति, शॉर्ट बॉल पर पुल करने के चक्कर बाबर ने गवाई अपनी विकेट. अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 9 गेंदे ही खेलीं, जिसमें 2 चौके के साथ उन्होंने 10 रन बनाए.
सोशल मीडिया पर उड़ी बाबर की खिल्ली
भारत के खिलाफ बाबर आजम का बल्ला शांत रहने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगो ने उनकी खूब टांग खिंचाई करदी, साथ ही बाबर को उनके द्वारा किए गए पुराने ट्वीट के बारे में भी याद दिलाया गया , जो की उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में किया था.
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
Babar azam’s T20 ranking after getting out too early#INDvPAK #BabarAzam pic.twitter.com/fpM6Mnem4W
— Hardik💸 (@_hardikchadha_) August 28, 2022
विराट कोहली पीछले कुछ समय से बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे, उस वक्त कई क्रिकेट के दिग्गज लोगो के जैसे बाबर आजम ने भी विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट कर लिखा था कि यह बुरा वक्त भी बीत जाएगा, आप मज़बूत रहें. अब जब Asia Cup में भारत के खिलाफ बाबर का बल्ला नहीं चला तो फैन्स ने वही ट्वीट बाबर को याद दिलाते हुए कहा कि आप भी मज़बूत बने रहिए.
इस बीच बाबर आजम की एक तस्वीर भी वायरल हो गई जिसमे वे ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थोड़े उदास और हैरान से नजर आ रहे थे, जिसे देखकर अब लोगों ने उनके मज़े भी लेने शुरू कर दिए, और कहा कि मैच के शुरुआती आधे घंटे मे ही बहुत कुछ हो गया है, ऋषभ पंत अब टीम से बाहर हैं, बार बार रिव्यू भी हो रहे हैं और अब बाबर आजम भी आउट हो गए हैं.
Virat’s 100th T20, DK over Pant, Babar Azam gone. Info digested in first 30mins of missing the match #IndiaVsPakistan
— Bobbyy (@bobbyy612) August 28, 2022