Asia Cup 2022 का आयोजन पहले श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन वहां की स्थिति थोड़ी खराब थी जिसके चलते, खेल का आयोजन यूएई में होने वाला , हालांकि इसकी मेजबानी श्रीलंका ही करेगा।
आइए जानते हैं एशिया कप का शेड्यूल क्या रहेगा ? और इसमें कौन कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी..
एशिया कप 2022 शेड्यूल
एशिया कप 2022 की टीमें
Asia Cup 2022 में 6 एशियाई टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई में से कोई 1 टीम इसके लिए क्वालिफाई करेगी और इन बाकी टीमों में शामिल होगी।
1. भारत
2. पाकिस्तान
3. श्रीलंका
4. बांग्लादेश
5. अफगानिस्तान
6. हांगकांग/कुवैत/सिंगापुर/यूएई इनमे से कोई एक
Asia Cup 2022 India team
1.रोहित शर्मा (कप्तान)
2.केएल राहुल (वीसी)
3.विराट कोहली
4.सूर्यकुमार यादव
5.दीपक हुड्डा
6.दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
7.ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
8.हार्दिक पांड्या
9.रवींद्र जडेजा
10.आर अश्विन
11.युजवेंद्र चहाली
12.रवि बिश्नोई
13.भुवनेश्वर कुमार
14.अर्शदीप सिंह
15.अवेश खान
स्टैंडबाय के तौर पर: श्रेयस अय्यर , अक्षर पटेल , दीपक चाहर ।
Asia Cup 2022 groups
कुल 6 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। नीचे एशिया कप 2022 ग्रुप विवरण दिया गया है।
Group 1 टीमें
Group 2 टीमें
Asia Cup 2022 format
Asia Cup 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इनमे से कोई 4 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। पॉइंट टेबल में जो टीमें शीर्ष 2 होगी वही एशिया कप 2022 का फाइनल खेलेंगी और एशिया कप 2022 का क्रिकेट कप अपने नाम करेगी।