Asia Cup 2022 : लॉन्च हुई इंडिया टीम और पाकिस्तान की नई जर्सी - News4u36
   
 

Asia Cup 2022 : लॉन्च हुई इंडिया टीम और पाकिस्तान की नई जर्सी

Asia Cup 2022 :  लॉन्च हुई इंडिया टीम और पाकिस्तान की नई जर्सी

Asia Cup 2022 : बीसीसीआई तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है।

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 की शुरूआत अब कुछ ही समय शेष है। और अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं। इस टर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच होगा। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान भी अब एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और दोनो टीमों के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं । इस बीच भारतीय टीम और पाकिस्तान की नई जर्सी को भी लॉन्च कर दिया गया है, जिसे पहनकर दोनों टीमें मैदान में उतरने वाले हैं,इस बार दोनों क्रिकेट टीमों की जर्सी का रंग पहले जैसा ही है,बस इसके डिजाइन में ही कुछ बदलाव किए गए हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ी फोटो शूट में नजर आए

बीसीसीआई  ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं । सभी खिलाड़ी खूब मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बतादे, ind vs pak का मुकाबला 28 अगस्त को होना है, ऐसे में जब इन दोनों देशों के बीच भिड़ंत होती है,तो खिलाडयों पर भी दबाव  होता है।इस बीच फैंस भी दोनो टीमों से जुड़े पल पल के अपडेट पाने के लिए काफी उत्सुक होते हैं। टीम इंडिया का यह video भी क्रिकेट प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है।

Laughter, camera, some games and more….

Behind the scenes from #TeamIndia‘s headshots session ahead of #AsiaCup2022 📽️📽️ pic.twitter.com/go8nuPWBbg

— BCCI (@BCCI) August 26, 2022

पाकिस्तानी टीम का भी हुआ फोटो शूट 

पीसीबी की तरफ से भी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सभी खिलाड़ी वीडियो और फोटो शूट में दिख रहे हैं। कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, और बाकी सभी खिलाड़ी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फोटो शूट में शाहीन शाह अफरीदी कही भी नहीं दिखे, क्योंकि अब वे एशिया कप से बाहर हो चुके हैं।  इन दोनों टीमों के द्वारा  सोशल मीडिया पर टीमों के प्रैक्टिस की फोटो और वीडियो शेयर की जा रही हैं। जिसके फैंस की ओर से भी खूब पसंद किया जा रहा हैं। 

Lights 💡 Camera 📸 BTS 🎬

The boys were at their candid best at the broadcast photoshoot for the #AsiaCup2022 😍 #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/lSqbb834Qm

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2022

 

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें