भारत और पकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले मीमर्स गैंग एक्टिव हो गए हैं, और मैच को लेकर एक से बढ़कर एक ऐसे मीम्स बना रहे हैं,की हस्ते हस्ते सबका पेट भी दुख जाए. लोगो के द्वारा इंडिया-पाकिस्तान मैच से जुड़े कई तरह के मजेदार मीम्स जमकर शेयर कर रहे हैं.
इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. और अब वे बड़ी बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं. रविवार , 28 अगस्त 2022 को दोनों टीमें आमने सामने होगी. मुकाबले के शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्ले के हर नुक्कड़ पर भारत और पकिस्तान मैच की ही बात हो रही है. इस बीच अब सोशल मीडिया भी India vs Pakistan के रंग में रंग गई है,लोग इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़े ही उत्साहित तथा इनसे जुड़े तमाम मजेदार मीम्स भर भरकर शेयर कर रहे हैं. मीम्स भी ऐसे जो आपको हसने गुदगुदाने पर मजबूर करदे
Man behind Shaheen’s injury 😂 #INDvPAK pic.twitter.com/LXDAw5sBaR
— Noyan Khan (@Irr_Baye) August 22, 2022
When Shaheen Afridi is ruled out of the #AsiaCup2022 pic.twitter.com/YDgJcGI9DK
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) August 20, 2022
Indian openers after hearing the news that Shaheen ruled out of Asia cup:#indvspak #AsiaCup2022 pic.twitter.com/cU1VGElHQF
— Syka|🇵🇰 (@jeemaininsaan) August 20, 2022
पाकिस्तान पर इंडिया भारी
एशिया कप में दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड की बात करे तो दोनो टीमों के बीच भिड़ंत अब तक कुल 14 मुकाबले हुए हैं. इन 14 मुकाबलों में से 8 में भारत ने बाजी मारी, वहीं 5 मैचों में पाकिस्तान ने कब्जा किया, तथा एक मैच को रद्द कर दिया गया था. साल 2018 में आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी जिसमें इंडिया ने पकिस्तान को धूल चटाया था।
28 अगस्त को india vs pakistan का मैच होगा
एशिया कप 2022 की शुरूआत हो चुकी है, फिलहाल इस टूर्नामेंट में जिस मैच पर सबकी नजरें होंगी वो है भारत और पाकिस्तान का मैच, क्रिकेट इतिहास में यदि को मैच लोगो को सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट करता है, वो है ind vs pak का मैच अब ये दोनो टीमें एक बार फिर से एक दूसरे के आमने-सामने है।