Ashish Vidyarthi marriage: जाने किस हसीना पर आया आशीष विद्यार्थी का दिल, रचाई दूसरी शादी - News4u36
   
 

Ashish Vidyarthi marriage: जाने किस हसीना पर आया आशीष विद्यार्थी का दिल, रचाई दूसरी शादी

Who is the second wife of actor Ashish Vidyarthi?)

फिल्म जगत के दिग्गज विलेन आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने दूसरी शादी रचा ली है, जिसके बाद से वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, आइए जानते हैं कि उनकी दुल्हनियां कौन है.

Ashish Vidyarthi: 90 दशक की लगभग हर फिल्मों में आशीष विद्यार्थी खलनायक की भूमिका दिख ही जाते थे,अपनी एक्टिंग के कारण लाइमलाइट बने रहने वाले एक्टर,अब अपने पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में है. दरअसल, एक्टर ने  60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है. 

कौन है एक्टर की दूसरी पत्नी  (Who is the second wife of actor Ashish Vidyarthi?)

बता दें कि अभिनेता आशीष विधार्थी की ये दूसरी शादी है. और उनकी दूसरी दुल्हनियां बनी है रुपाली बरुआ,जो की असम से है और वह एक फैशन डिजाइनर भी है,उनका अपना खुद का एक फैशन स्टोर भी है. 

खबर है कि रुपाली के स्टोर पर ही दोनों की मुलाकात हुई थी.और अब दोनों ने सुबह कोर्ट मैरेज कर अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया है.

अपनी शादी को लेकर आशीष ने कहा कि,”ज‍िंदगी के इस मोड़ पर, रुपाली से शादी करना एक एक्‍स्‍ट्रा-ऑर्ड‍िनरी फील‍िंग दिलाता है”.

 खबर है की एक्टर आशीष अपनी दूसरी सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रख सकते हैं.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें