Arun Bali Passes Away: 'OMG', '3 इडियट्स' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसे फिल्मों में नजर आए दिग्गज एक्टर का निधन
   
 
Mkyadu
2 Min Read

Arun Bali Passes Away
Actor Arun Bali Passes Away

Arun Bali Death: फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली नहीं रहे . 79 साल की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. अरुण बाली जैसे दिग्गज अभिनेता के निधन से टीवी जगत और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मायूसी छा गई है. जिसपर कई सेलिब्रिटी और फैंस सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

Arun Bali Dies at 79:79 साल की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. काफी लंबे समय से अरुण बाली का स्वास्थ्य कुछ ठीक नही चल रहा था. कुछ महीने पहले ही इनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया था.एक्टर एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis के चपेट में थे. यह ऑटोइम्यून बीमारी है. जो की मसल्स और नर्व्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर के कारण होता है.

अरुण बाली जैसे दिग्गज अभिनेता के निधन से टीवी जगत और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मायूसी छा गई है. जिसपर कई सेलिब्रिटी और फैंस सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

Whatsapp Channel

  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर के अस्वस्थ होने के चलते उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा था. 

 अपने करियर में अरुण बाली ने किंग खान शाह रुख खान से लेकर अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध चेहरों के साथ भी काम किया है. वे खुद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाना पहचाना नाम और मंझे हुए कलाकार थे.

 90 के दशक में दिग्गज अभिनेता अरुण वाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कई फिल्मों ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘फूल और अंगारे’, ‘थ्री इडियट्स’,और ‘खलानयक’ समेत कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया, साथ ही वे टीवी शो ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ में भी नजर आए थे।

अभिनेता के निधन होने की यह खबर उनके सभी फैंस के लिए काफी दुखद है।

Recent posts