IND vs SA 1st t20 |
Icc टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। वर्ल्ड कप का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है इससे पहले भारत स्वदेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी सीरीज खेल रहा है। जिसमे भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। खासतौर पर अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की जोड़ी ने। दोनों तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी टीम की पूरी बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया। सिर्फ 9 रन पर ही मेहमान टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके थे।
IND vs SA:पहले ओवर से ही गेंदबाज हुए हावी
दीपक चाहर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन कल के मैच में जब उन्होंने नई गेंद से मोर्चा संभाला तो अफ्रीकी टीम को संभलने का मौका ही नही मिल पाया,बावुमा 4 गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए ही चलते बने।
Arshdeep singh:दूसरे ओवर में अर्शदीप ने लिए तीन विकेट
एशिया कप मैच खेलने के बाद अर्शदीप सिंह को कुछ मैचों का आराम दिया गया था। हालही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में भी वे नहीं खेले थे, लेकिन जैसी वापसी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में की वैसी उम्मीद तो उन्हें खुद भी नहीं होगी। एक ही ओवर में अर्शदीप ने अफ्रीकी टीम के तीन-तीन विकेट झटककर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को दूसरा ओवर दिया। जिसमे ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर राइली रूसो भी गोल्डन डक होकर अर्शदीप का दूसरा शिकार बने, फिर अगले ही बॉल पर बैटिंग करने आए नए बल्लेबाज डेविड मिलर भी क्लीन बोल्ड होकर सस्ते में ही निपट गए।
deepak chahar:दीपक चाहर भी लय में नजर आए
पारी का तीसरा ओवर डालने आए दीपक चाहर ने तीसरी ही गेंद पर ट्रिस्टान स्टब्स को चलता किया। अपनी पारी के चार ओवर में दीपक चाहर ने 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।