सीमा हैदर के बाद पाकिस्तान से एक और दुल्हन जावरिया खानुम (javeria khanum) की भारत में एंट्री हो गई है, जो की वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंच चुकी है।
वाघा बॉर्डर पर उनके मंगेतर समीर खान (Sameer Khan )ने फूलों का गुलदस्ता देते हुए उनका वेलकम किया.भारत की धरती पर कदम रखते ही जावरिया ने भगवान का शुक्रिया अदा किया. और कहा कि आखिरकार पांच साल बाद उनका सपना पूरा होने जा रहा..
बता दें, पाकिस्तान कराची की 21 वर्षीय javeria khanum का इससे पहले ही दो बार भारत आने का वीजा कैंसिल हो चुका था.जिससे वह भारत नहीं आ पा रही थीं.इसी कारण से दूल्हा समीर खान और जावरिया, दोनों के फैमिली वाले परेशान थे।
Whatsapp Channel |
जानकारी के अनुसार, भारत के लिए जावरिया खानुम (Javeria Khanum) को 45 दिन का वीजा प्राप्त है. कोलकाता निवासी समीर खान के साथ जावरिया की निकाह तय हुई थी. शादी की तिथि भी पक्की थी. लेकिन भारत आने के लिए जब जावरिया ने अपना वीजा अप्लाई किया तो वह कैंसल हो गया. इससे परिवार में भी थोड़ी निराशा हुई।
दो बार कैंसिल हुआ जावरिया खानुम का वीजा (Javariya Khanum’s visa canceled twice)
जावरिया का दो बार वीजा कैंसिल होने के बाद मंगेतर समीर के परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मकबूल अहमद वसी कादियान से संपर्क साधा.
उन्हें इसकी जानकारी मिली थी कि कई पाकिस्तानी दुल्हनों को वीजा दिलवाने में मकबूल उनकी सहायता कर चुके हैं.
समीर और उनके पिता युसुफजई ने मकबूल को अपनी अपनी ये प्रोब्लम बताई. जिसके बाद मकबूल के ही प्रयास के चलते भारत सरकार द्वारा जावरिया को वीजा मिला.वीजा 45 दिनों के लिए ही वैलिड है.
समीर ने खुशी जताते हुए कहा, ”मैं बेहद खुश हूं कि मेरी मंगेतर भारत आ चुकी हैं. 6 जनवरी को हम निकाह कर लेंगे.फिर 45 दिन बाद वीजा एक्सटेंड के लिए अप्लाई करेंगे. जावरिया के वीजा कैंसिल होने से हम दोनों के परिवार वाले काफी परेशान हुए थे. लेकिन अब जावरिया भारत पहुंच गई हैं तो हम बहुत खुश हैं.”