अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म Gadar 2 धूम मचा रही है,लेकिन एक वक्त ऐसा था जब ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज के बाद ही दिग्गज फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने Ameesha Patel को फिल्मों से रिटायर लेने की सलाह दी थी. जाने पूरी खबर…
Gadar2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है,कमाई के मामले में भी फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है,फिल्म ने अब तक 400 करोड़ तक की कमाई कर ली है. Sunny Deol और Ameesha Patel अपनी फिल्म की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं।
इसी बीच अब अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि, साल 2001 में जब उनकी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा सुपरहिट साबित हुई तो, उसी दौरान उन्हें ये सलाह मिली थी की अब एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लो।
हालही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये बताया कि साल 2001 में ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज होने के बाद,उन्हें दिग्गज फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने रिटायर लेने की सलाह दी थी।
क्यों दी थी रिटायरमेंट की सलाह
भंसाली से जब एक्ट्रेस ने उनके इस सुझाव का कारण पूछा तो. इसके जवाब में फिल्म मेकर् ने कहा, ‘क्योंकि आपने अपने शुरुआती दो फिल्मों में ही वह पा लिया हैं,जिसको बहुत से लोग अपने पूरे फिल्मी करियर में हासिल नहीं कर पाते.
लाइफ में एक बार एक मुगल-ए-आजम, एक पाकीजा, एक शोले, एक मदर इंडिया बनती है. और आपकी दूसरी फिल्म में यह था. अगला अब और क्या होगा?’
मेकर का कहना सच हुआ
एक्ट्रेस ने अब भंसाली की सलाह को याद करते हुए कहा कि, उस समय वह यह बात समझ नहीं पाई थी, क्योंकि वो उस वक्त बच्ची थीं और फिल्मी दुनिया में भी नई नई थीं. लेकिन संजय ने जो कुछ उनके करियर को लेकर कहा वह सच साबित हुआ।
गदर फिल्म उनकी ड्रीम डेब्यू फिल्म निकली थी,जो की राकेश रोशन की साल 2000 की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से काफी हिट साबित हुई.हालांकि दिलचस्प बात ये रही कि ‘Gadar2’ के पहले तक उनकी कोई भी फिल्म ‘गदर’ तक नहीं पहुंच पाई।