भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत को अब 6 दिन बीत चुके हैं, फिर भी इस केस में जिनपर शक है वो आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह अभी तक फरार चल रहे हैं.
इसी बीच Akansha Dubey जिस होटल में रुकी हुई थी वहां का एक सीसीटीवी फुटेज कैमरे के जरिए सामने आ चुका है,इसमें दिख रहा है की एक्ट्रेस के साथ में कौन आया हुआ था.
Whatsapp Channel |
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे जिस होटल में रुकी थी वहां से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. जिसमे साफ साफ दिख रहा है कि एक शख्स अभिनेत्री के साथ होटल पहुंचा था.
उस व्यक्ति का नाम संदीप सिंह है,जो की देर रात करीब 1.50 को Akansha Dubey को उसके होटल छोड़ने आया था.कुछ समय वह एक्ट्रेस के कमरे में भी रुका हुआ था.
फिर संदीप के जाने के कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस 2.30 बजे इंस्टा पर लाइव आती है,जिसमे वो रोती हुई नजर आती है.
सुबह तक आकांक्षा ने कर ली थी सुसाइड
सुबह जब काफी देर बीतने के बाद भी एक्ट्रेस रूम से बाहर नहीं निकली तो,पुलिस को जानकारी दी गई,फिर पुलिस की उपस्थिति में ही रविवार सुबह 10 बजे कमरे का दरवाजा खोला गया.
तब एक्ट्रेस का शव दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटका हुआ मिला,एक्ट्रेस की मां ने इसका आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई को बताया है.