Air India फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले की हुई पहचान,आरोपी गिड़गिड़ा रहा..... - News4u36
   
 

Air India फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले की हुई पहचान,आरोपी गिड़गिड़ा रहा…..

air india flight urine incident

एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब मामले में पीड़ित महिला ने आपबीती सुनाई है।पीड़ित महिला ने बताया की उक्त आरोपी ने महिला को पुलिस से शिकायत ना करने की गुहार लगाई थी.

 आरोपी की ओर से कहा गया था की केस दर्ज होने से उसके परिवार को काफी तकलीफ होगी। हालांकि, एयर इंडिया की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने उस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

गुमराह कर समझौता करवाया था

एफआईआर के अनुसार, महिला ने एयर इंडिया के कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि बगैर उसकी मर्जी उसे आरोपी का किसी तरह से विरोध करने से रोका गया। साथ ही उसे गुमराह कर आरोपी से समझौता भी करवाया गया था।

पीड़िता ने बताई आपबीती 

उक्त शिकायत में आगे लिखा है कि 26 नवंबर के दिन एयर इंडिया कि फ्लाइट एआई 102 में दोपहर के खाने के पश्चात  लाइट्स को बंद कर दिया गया था। 

तभी एक व्यक्ति जो की बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था वह नशे की हालत में बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा और उन पर पेशाब कर दी। वह व्यक्ति वहां तब तक खड़ा रहा, जब तक की महिला के बगल में बैठे शख्स ने उसको जाने के लिए न कह दिया.

आरोपी माफी के लिए गिड़गिड़ा रहा था

Air India के स्टाफ ने पीड़िता को बताया कि वह आरोपी उनसे मांफी मांगना चाह रहा है। इस पर महिला ने कहा कि वे उस आदमी से बात करना तो दूर उसकी शक्ल भी नहीं देखना चाहतीं है। 

 हालांकि क्रू मेंबर उसे महिला के सामने ले आए। जिसके बाद उस आरोपी ने पुलिस में शिकायत ना करने की महिला से गुहार लगाई ।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें