Aditi Rao Hydari Love Life: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ (Siddarth) के फ्रेंडशिप की चर्चा खूब सुर्खियो में हैं. अब दोनों ने इंस्टाग्राम पर साथ में रील शेयर कर फैंस को सरप्राइस किया है.
अभी हाल ही में सत्यदीप मिश्रा (Satydeep Mishra) की शादी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) से हुई थी. इस मौके पर अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) के नाम की चर्चा हुई थी, क्योंकि एक्ट्रेस अदिति, सत्यदीप मिश्रा की पहली पत्नी थीं.
सत्यदीप ने अदिति से अलग होने के बाद मसाबा से शादी रचाई है,जिसके बाद अब लग रहा है की अदिति भी अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकती है.
इन दिनों ‘रंग दे बसंती’ फेम एक्टर सिद्धार्थ (Siddarth) के साथ उनका नाम चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच अब उन्होंने एक्टर के साथ इंस्टा रील बनाकर, इस खबर को और भी हवा दे दी है.
तमिल फिल्म ‘एनेमी’ का गाना ‘टम टम’ इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंड में है, जिसप आमलोगों के साथ ही सेलेब्स भी रील बना रहे हैं.उन्हीं में से एक फिल्मी सितारे अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने भी रील बनाकर ट्रेंड फॉलो किया है.
Aditi Rao Hydari Love Life:लोग कह रहे तारीफ
अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनो ही स्टार्स की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है और ये जोड़ी काफी खुश भी लग रही है.दोनो की ऐसी बॉन्डिंग देख उनके सभी फैंस शादी के प्लान के बारे मे सवाल कर रहे हैं.
इनके डांस वाले वीडियो पर कई नामचीन सितारे कॉमेंट कर तारीफ कर रहे हैं,जिसमे दीया मिजा, पीवी सिंधु, मलाइका अरोड़ा, हंसिका मोटवानी आदि नामचीन चेहरे शामिल है.
बता दें कि साल 2021 में तेलुगु फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर अदिति और सिद्धार्थ एक दूसरे से मिले थे, फिल्म के सेट से ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी और अब खबर है कि वे डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.