Adipurush New Poster Release: आदिपुरुष फिल्म रामायण पर आधारित है,जिसमे एक्टर प्रभाष श्री राम के रूप में .वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन माता सीता के रूप नजर आएंगी साथ इस फिल्म के विलेन यानी रावण के रूप सैफ अली खान दिखेंगे.
बतादें आज रामनवमी के खास मौके पर आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी किया गया है साथ ही फिल्म के रिलीज होने की डेट भी आ गई है.किंतु नए पोस्टर को देखकर कुछ यूजर का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है.
Whatsapp Channel |
ये रहा ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर
आदिपुरूष की हो रही तारीफ
आदिपुरूष का पोस्टर बड़े ही शुभ समय में आया है,जब सभी लोग भगवान श्री राम का रामनवमी धूमधाम से मना रहे हैं,उन्होंने आदिपुरुष के इस नए पोस्टर की खूब प्रशंसा की है.
आदिपुरुष’ का नया पोस्टर नही आया पसंद
फिल्म का नया पोस्टर देख कुछ लोग भड़क चुके हैं और लगातार कॉमेंट कर फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा है, ” प्लीज अब रहने दो क्लचर का क्यों मजाक बना रहे हो .
आदिपुरूष फिल्म रिलीज़ डेट्स
‘आदिपुरुष’ मूवी को 16 जून 2023 को ग्लोबल रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.