बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही असीन ने भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अक्सर लाइमलाइट में रहती है,इसी बीच अब एक्ट्रेस की शादी शुदा लाइफ में थोड़ी परेशानी आ गई है. ऐसा लोगो को शक है.लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन सभी कायसो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल,एक्ट्रेस ने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पति राहुल के साथ वाली सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है, खबर थी की उनके बीच कुछ सही नही चल रहा है, ऐसे में एक्ट्रेस के द्वारा फोटोज को डिलीट करना कही ना कही बड़ी चीज की आशंका थी.
पति से डायवोर्स लेंगी असीन? (Actres Asin divorce)
एक समय बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री रही असिन ने माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी के बाद से ही फिल्म को बाय बोल दिया था। लेकिन अब अचानक से अभिनेत्री का अपने पति राहुल की सभी फोटोज डिलीट करना फैंस को खटक गया.
इंस्टा पर रखी सिर्फ बच्ची की तस्वीर(Actres Asin divorce)
एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर अब सिर्फ उनकी बेटी अरिन की तस्वीर नजर आ रही हैं। उन्होंने ऐसा क्यों किया ये बात फैंस को अचंभित कर रही है.
क्या पति से डायवोर्स लेंगी Asin?
असिन ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ” गर्मियों की छुट्टियों के बीच हम दोनो एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट ही एंजॉय कर रहे थे,की इसी बीच में इस बेतुके और निराधार न्यूज के बारे में हमे पता लगा.
उस वक्त की याद आ गई जब ऐसे ही परिवारों के साथ बैठकर हम अपनी शादी के बारे कुछ प्लान कर रहे थे,तभी सुनने में आया हमारा ब्रेकअप हो गया है. सच में?! प्लीज इसे सही करें.