सालों से Bigg Boss में जो आवाज गूंजती है वो एक्टर विजय विक्रम सिंह(Vijay Vikram Singh) का है.लेकिन अपने इसी प्रोफेशन के चलते उन्हें काफी गाली भी पड़ती है अब इस बारे में एक्टर विजय ने खुलकर बात रखी है…
टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शोज में Bigg Boss का दबदबा रहता है.सालों से यह शो दर्शकों का खूब एंटरटेन करता आ रहा है. Bigg Boss के रूप में बोलने वाला भारी भरकम आवाज,शो को काफी रोमांचक और आकर्षक बना देती है।
आए दिन अब शो से जुड़े कई नए खुलासे भी होने लगे हैं. इसी बीच अब शो के नैरेटर, एक्टर Vijay Vikram Singh ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. हालिया एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह Bigg Boss की वजह से उन्हें धमकियां या गाली पड़ती है।
Whatsapp Channel |
Bigg Boss नैरेटर विक्रम विजय ने बताया अपना दर्द (Bigg Boss narrator Vikram Vijay told his pain)
बॉलीवुड बबल से हुई बातचीत के दौरान विक्रम बताते हैं कि – मैं शो में एक नैरेटर हूं.लेकिन सब को लगता है कि Bigg Boss मैं ही हूं.कोई पॉपुलर कंटेस्टेंट पिछले दो सालों में जब शो से बाहर हुआ है, तो कुछ के लोगों के द्वारा मुझे और मेरे परिवार को धमकाया गया.अब उन्हें कौन बताए कि शो में मैं सिर्फ एक आवाज बस हूं. मैं कंटेस्टेंट से जुड़े फैसले नही करता हूं.
आगे वो बताते हैं कि – सभी से मैं कहना चाहता हूं कि बिग बॉस की दो आवाजे हैं.लेकिन कोई मुझ पर यकीन नहीं करता हैं. मैं वह आवाज हूं, जो की दर्शकों से बातचीत करता है.
विक्रम के अनुसार वे शो के दर्शकों को समय और शो में जो घटना घटित होती है उसकी जानकारी देते हैं. वहीं कंटेस्टेंट के साथ बात कोई और ही करता है.
फैमिली को गालियां देते हैं लोग
विक्रम कहते हैं- जब दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्टेंट शो से बाहर होते हैं तो मुझे ही ट्रोल किया जाता है. गालियां दी जाती हैं.कुछ तो मेरी फैमिली के बारे में भी भला बुरा बोलने लग जाते हैं. उन्हें यह समझना होगा कि वोट के आधार पर ही कंटेस्टेंट शो से बाहर किए जाते हैं ना कि मेरे कहने से.
Vikram ने यह नहीं बताया कि बिग बॉस को आखिर आवाज कौन देता है. उन्होंने कहा कि उनको नही पता की ये काम कोई इंसान का है या मशीन का. पर यदि कोई इंसान ऐसा कर भी रहा है, तो वो अपना सिर्फ काम ही कर रहा है.ये बात लोग जितना जल्दी समझ जाएं उतना ही अच्छा होगा.