साल 2000 के शुरुआती समय में रजत बेदी फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा था, कई फिल्मों में काम करने के बाद वे कही गायब ही हो गए, अब एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई थी।
रजत ने बताया कि पॉपुलर फिल्म कोई मिल गया में उनका कैरेक्टर काफी पावरफुल था। किंतु फिल्म जब रिलीज हुई तो उनके अभिनय के कई सीन काटे गए थे।
रजत ने आगे कहा की वे फिल्मों में काम तो कर रहे थे, लेकिन इससे उन्हें पैसे ही नही मिल पा रहे थे। एक बार किसी प्रोड्यूसर ने एक्टर का फीस चेक के रूप में दिया लेकिन वो चेक बाउंस हो गया.
फिल्म से काटे गए सीन
हालही में रजत बेदी एक्टर मुकेश खन्ना के टॉक शो में शामिल हुए, जहां उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उनके साथ कैसा व्यवहार हुआ.
रजत जब फिल्म इंडस्ट्री में थे तो वे डिप्रेशन का शिकार हो गए थे,जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, बॉलीवुड की हिट फिल्म कोई मिल गया की सफलता के बाद भी उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन के साथ भी रजत के कई सारे पॉपुलर सीन्स थे। जिनको फिल्म से हटा दिया गया था.
फिल्म की फीस के पैसे नहीं मिल रहे थे
एक्टर ने कहा- मुझे उस दौरान तब सबसे ज्यादा बुरा लगा जब कोई मिल गया फिल्म के प्रमोशन से मुझे दूर रखा गया.
एक्टर ने आगे कहा- कई सारी फिल्मों से मुझे मिले चेक बाउंस होने लगे तो,लगने लगा यदि ऐसा ही चला तो मैं आगे नहीं बढ़ सकता। मुझे फिल्म,नेम और फेम सब मिल रहा था लेकिन पैसे नहीं। मुझे अपना घर भी चलाना था। उस दौर में मेरे कई दोस्त हजारों करोड़ की कंपनी संभाल रहे थे.
नेगेटिव किरदार से मिली पहचान
बतौर मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले रजत बेदी की पहली फिल्म साल 1998 की फिल्म ‘2001’ (दो हजार एक) से हुई।फिल्म में जैकी श्रॉफ, तब्बू और डिम्पल कपाडिया लीड रोल में थे.
विलेन वाले रोल ने रजत बेदी की किस्मत ही चमका दी थी, वे किसी न किसी फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर में दिख ही जाते थे, कोई मिल गया में भी उन्होंने ‘राज सक्सेना’ बनकर अच्छा अभिनय किया.