एक्टर Nagarjuna तेलंगाना के मुख्यमंत्री निवास पर तेलंगाना सीएम Revanth Reddy से मुलाकात करने पहुचे उनके साथ उनकी पत्नी अमाला भी थी।
तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता Nagarjuna जो अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित करते रहते है, साउथ और नॉर्थ में बड़ी संख्या में पसंद किए जाने वाले अभिनेता Nagarjuna इनकी फिल्मों का इंतिजर दर्शक करते रहते हैं, तेलंगाना सीएम Revanth Reddy से मिलने पहुंचे।
पत्नी अमाला साथ सीएम Revanth Reddy से मिले Nagarjuna
पत्नी साथ 30 दिसम्बर को तेलंगना के सीएम हाऊस पहुंचे एक्टर Nagarjuna ने सीएम Revanth Reddy से मुलाकात की।
एक्टर Nagarjuna ने पत्नी अमाला अक्किनेनी के साथ सीएम Revanth Reddy को पुष्पा गुच्छ भेंट किए। एक्टर ब्लैक पेंट और ब्लैक शर्ट में पत्नी अमाला अक्किनेनी नीली साड़ी में मुस्कुराते हुए नज़र आई।
अपनी 99वी फ़िल्म “ना सामी रंगा” में नजर आएंगे Nagarjuna.
एक्टर Nagarjuna विजय बिन्नी के निर्देशन में बनी फिल्म “ना सामी रंगा” मे नज़र आयेंगे जों उनकी 99 वी फ़िल्म होगी, यह फिल्म 2024 में दर्शको के बीच आयेगी जों एक एक्शन फिल्म होगी।