बीते मंगलवार संसद परिसर के बाहर एक घटना घटी,जिसमे AAP(आम आदमी पार्टी) सांसद राघव चड्ढा के सर पर कौआ मंडराने लगा। उस दौरान वे फोन पर बात कर रहे थे।
इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं। इसमें नजर आ रहा है कि कौआ राघव के पीछे ही पड़ गया है और वे उससे बचने की कोशिश कर रहे हैं.
BJP ने कसा तंज
BJP ने भी राघव की इस तस्वीर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – झूठ बोले कौआ काटे। आज तक तो सिर्फ सुना ही था, और आज देख भी लिया।कौए ने झूठे को काटा।
BJP के ट्वीट पर राघव ने भी दिया जवाब
राघव ने इसके जवाब में कौए की तुलना BJP से करते हुए लिखा – रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा। आज तक तो सिर्फ सुना था, और आज देख भी लिया।
कब की है ये तस्वीर
खबर है कि यह तस्वीर 24 जुलाई यानी मंगलवार की है। राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने के बाद राघव फोन पर बात करते हुए आ रहे थे। उसी बीच उनके सिर के ऊपर कौआ मंडराने लगा, और उनको चोंच मारने की कोशिश करने लगा।
तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद अब लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे हैं।