Aamir Khan troll: आमिर खान को मंगलवार के दिन जब पैपराजी ने स्पॉट किया तो उन्होंने खूब पोज भी दिए,लेकिन उसी के दौरान का वीडियो और फोटो वायरल होते ही एक्टर के ड्रेसिंग सेंस को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है…
Aamir Khan troll: मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बार वे अपनी फिल्म से अधिक अपनी लाडली बेटी इरा खान की शादी( ira khan marriage) को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Aamir Khan और उनकी पूर्व पत्नी Reena Dutt की बेटी ira khan की जल्द ही शादी होने जा रही है.
आज बुधवार को अपने मंगेतर नूपुर शिखर के साथ इरा खान शादी के बंधन में बंध जाएगी. बेटी की शादी से एक दिन पहले Aamir Khan घर के बाहर स्पॉट हुए।
पैपराजी ने भी आमिर की ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करी और वीडियो भी बनाया. आमिर खान भी इस दौरान हंसी खुशी फोटोस और वीडियो क्लिक करवाते दिखे,लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही Aamir Khan का वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही ट्रोल करने वाले बरस पड़े…
दरअसल, आमिर खान ने उस दौरान जैसे कपड़े पहने थे ,उसी को देख लोग उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठा रहे हैं.
Aamir Khan ने ब्लैक प्रिंटेड शर्ट पर धोती स्टाइल में पहना हुआ था. वहीं, पैरों में भी स्टाइल से कोल्हापुरी चप्पल डाले हुए थे।
जमकर किए लोगो ने कमेंट्स
एक यूजर ने वीडियो देख कमेंट कर लिखा..ये आज सच में PK जैसा लग रहा है. वहीं, दूसरे ने कहा – भैयाजी ने भाभी का प्लाजो पहन रखा है.
एक और ने कॉमेंट कर लिखा कि ये लोग इतना अजीबो गरीब कपड़े क्यों पहनते हैं? Aamir Khan के ड्रेसिंग सेंस पर इसी तरह के कईयों कॉमेंट किए गए हैं।