Nupur shikhre-Ira Khan marriage: कौन है नुपुर शिखरे जिसपर दिल हार बैठी Aamir Khan की लाडली Ira Khan..
   
 
Nupur shikhre-Ira Khan marriage
Mkyadu
2 Min Read

Nupur shikhre-Ira Khan marriage: 3 जनवरी को नुपुर शिखरे और आयरा खान एक दूजे के हो जाएंगे. जब से इनकी शादी की चर्चा शुरू हुई है,तभी से हर कोई Nupur Shikhare के बारे में जानना चाहता है. आइए जानते हैं कौन है Aamir Khan के होने वाले दामाद Nupur Shikhare.

3 जनवरी को है Nupur shikhre – Ira Khan marriage

आयरा खान (Ira khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare)3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे.काफी लंबे वक्त से इन दोनों की शादी की तैयारियां चल रही थीं.

सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं Nupur shikhre

नुपुर कोई आम नहीं बल्कि एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं. यहां तक कि वे लंबे वक्त तक पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के ट्रेनर भी रह चुके हैं।

Whatsapp Channel

साथ ही नुपुर एक फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट भी हैं. जिससे उनकी अच्छी खासी मोटी कमाई हो जाती है. निजी लाइफ की यदि बात करें तो वे पुणे से हैं और मुंबई से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करी है।

2020 से ira Khan – Nupur shikhre कर रहे थे डेट

दोनो पहली बार जिम में मिले थे. फिर साल 2020 से वे दोनो डेट करने लगे. अक्सर दोनो की मस्ती करते हुए फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर देखने मिल जाते हैं।

वहीं बीते साल उन्होंने परिजन और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई करी थी,अब शादी कर पूरी तरह से एक दूजे के हो जाएंगे।

Recent posts