Fatehpur Rail Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
सूचना के अनुसार, पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने की वजह से खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है।
वीडियो देखें