रायपुर: Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में दो दिन के प्रवास पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज एक ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनने जा रही हैं। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति अपने करकमलों से महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त का शुभारंभ करेंगी, जो राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं के जीवन में नया उजाला लेकर आएगी। दिवाली से पहले राष्ट्रपति द्वारा जारी इस किस्त से 651.37 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन माध्यम से उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
महतारी वंदन योजना, जो मातृत्व के सम्मान और आर्थिक संबल का प्रतीक बन चुकी है, के अंतर्गत अब तक 5227 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों को दी जा चुकी है। राजधानी रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति डिजिटल बटन दबाकर राशि का हस्तांतरण करेंगी।