Ganesh Baraiya Success Story: गुजरात के भावनगर के डॉ. गणेश बरैया इन दिनों खूब चर्चा में है। Dr. Ganesh Baraiya की ऊंचाई महज 3 फूट है लेकिन अपनी इस कमजोरी को उन्होंने सफलता के मार्ग में बाधा बनने नही दिया और MBBS की डिग्री प्राप्त कर ली।
कई बाधाओं को पार करते हुए Dr. Ganesh Baraiya आखिरकार MBBS बन गए हैं।किंतु चौकाने वाली बात ये है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कुछ साल पहले ही Dr. Ganesh Baraiya को उसके कम लंबाई के चलते MBBS करने से अयोग्य घोषित कर दिया था।
हार नही माने गणेश बरैया
भले ही डॉ. बरैया सिर्फ 3 फिट के हैं लेकिन उनके हौसले काफी बड़े थे, यही वजह है कि उन्होंने अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने स्कूल प्रिंसिपल की सहायता ली। साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर और गुजरात के शिक्षा मंत्री से भी इस बारे में लगातार संपर्क किया और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अयोग्य घोषित करने वाले फैसले को चुनौती दी।
काउंसिल के फैसले के खिलाफ Dr. Ganesh Baraiya ने गुजरात हाईकोर्ट से मदद की गुहार लगाई। लेकिन गुजरात हाई कोर्ट में वे केस हार गए,इसके बाद भी डॉ. बरैया ने उम्मीद न तोड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
साल 2018 में उन्होंने केस जीता और फिर 2019 में MBBS में प्रवेश ले लिया। अब MBBS की डिग्री प्राप्त कर Ganesh भावनगर के सर टी अस्पताल में प्रशिक्षु के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Ganesh Baraiya पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने दी थी दलील
12वीं पास कर जब MBBS में Ganesh दाखिला लेना चाह रहे थे तो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया समिति ने उनके फार्म को रिजेक्ट कर दिया था।
काउंसिल के द्वारा इसपर दलील दी गई थी कि आपातकालीन स्थिति को संभालने में उनकी हाइट थोड़ी मुसीबत बन सकती है। आखिरकर लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट में Ganesh Baraiya को न्याय मिला।
डॉ. बरैया कहते हैं कि अस्पताल में जब मैंने प्रैक्टिस शुरू करी थी तो सब मरीज उनकी ऊंचाई के आधार पर उन्हें आंकते लगे थे, लेकिन वक्त के साथ सब कुछ सामान्य हो गया। कई मरीज अभी भी जब मुझे देखते हैं तो वे चौंक जाते हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद वे मुझे स्वीकार कर लेते हैं और अब मैं भी उनके शुरुआती व्यवहार से उतना असहज नहीं होता हूं।