सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार Video Viral हो रहा है, जिसमें एक मां के भारी मेकअप की वजह से बच्चा अपनी मां को ही नही पहचान पा रहा है रो रहा है…
अक्सर इंटरनेट पर कई तरह के Video Vira होते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे वीडियो भी रहते हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं.
ऐसा ही एक बच्चे का मजेदार वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है. जिसे देख आपकी भी हंसी छूट पड़ेगी. वीडियो एक छोटे से बच्चे और उसकी मम्मी का है,आइए जानते हैं क्या है उस वीडियो में…
बच्चे ने मम्मी को पहचानने से किया इंकार
Viral video में एक अन्य महिला को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि बेटा यह तुम्हारी ही मम्मी है. बच्चे की मां भी अपने बच्चे को समझाने का प्रयास करती है कि बेटा मैं आपकी मम्मी ही हूं.
लेकिन बच्चा ये मानता ही नहीं की ये उसी की मम्मी है. असल में यह वीडियो एक ब्यूटी पार्लर का है. जहां महिला तैयार होने के लिए आई थी.
जैसे ही पूरी तरह से महिला तैयार होकर अपने बच्चे के पास पहुंची तो बच्चे ने पहचाने से इंकार कर दिया और कहने लगा की मेरी मम्मा कहां पर है?
मेकअप की वजह से महिला के लुक्स में बहुत बदलाव आ गए कि वह बच्चा अपनी मां को पहचानने में धोखा खा गया।