इन दिनों Byju’s भारी संकट से जूझ रही है,इसी बीच आयोजित हुए एक आम सभा में बड़े शेयर होल्डर Prosus ने यह कहा है कि शेयरधारकों ने आम बैठक (EGM) में, वोट हेतु रखे गए सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति देते हुए पारित कर दिया है. जिसमे कंपनी के CEO बायजू रविंद्रन और उनकी फैमिली को बाहर किए जाने का भी प्रस्ताव शामिल है.
नकदी संकट के दलदल में फंसी Byju’s कंपनी में उथलपुथल इस कदर मची हुई है की, इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते है कि, जिस व्यक्ति ने इसकी शुरुआत की और अपनी लगन मेहनत से कंपनी को अरब डॉलर की फर्म बनाते हुए आसमां की बुलंदियों पर पहुंचाया था, उसी CEO बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) को अब कंपनी से बाहर करने का इंतजाम किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या चल रहा आखिर कंपनी में…
इन वजहों से हुआ ये फैसला!
संकट से जूझ रही Byju’s कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने शुक्रवार के दिन मिस-मैनेजमेंट और फेलियर्स के चलते एक EGM बुलाई थी, जिसमें Investors Prosus, Peak XV व General Atlantic जैसे कई बड़े शेयरहहोल्डर्स के द्वारा कंपनी के CEO बायजू रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को कंपनी से बाहर करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।
रविंद्रन और उनके परिवार के खिलाफ पड़े थे वोट
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, Prosus के प्रवक्ता ने कहा है कि आज हुई इस असाधारण आम बैठक में, वोट के लिए सभी के बीच रखे गए प्रस्तावों को शेयरधारकों ने सर्वसम्मति के जरिए पारित कर दिया.
BYJU’s कंपनी के शेयरधारकों ने CEO बायजू रवींद्रन को उनके पद से हटाने जैसे कई और प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी है।
कंपनी के प्रमुख निवेशकों की तरफ यह ईजीएम बुलाई गई थी, जिसमें कंपनी के निदेशक मंडल को बदलने व बैजू रवींद्रन की फैमिली के सदस्यों को बोर्ड से हटाने के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति करते हुए पारित कर दिया.
BYJU’s की नींव साल 2011 में रखी गई थी
साल 2011 में BYJU’s की नीव बायजू रवींद्रन और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ ने रखी थी.जिसके बाद धीरे धीरे बायजूस एक लर्निंग ऐप के तौर पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया।