Godrej Group का हुआ बंटवारा, अब नए चेहरो पर है बिजनेस की कमान,जाने कौन है वो… - News4u36
   
 
Godrej Group

Godrej Group का हुआ बंटवारा, अब नए चेहरो पर है बिजनेस की कमान,जाने कौन है वो…

Godrej Group New Leadership: देश के सबसे नामी और 127 साल पुराने गोदरेज समूह में बंटवारे पर आखिरी मुहर लग चुकी है। 2.3 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूएशन वाले ग्रुप की कंपनियों और संपत्तियों को बिना किसी विवाद के गोदरेज परिवार ने आपस में बांट लिया है।

अब समझौते के अनुसार, एक भाग- आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज को दिया गया है तो वहीं दूसरा- जमशेद गोदरेज और उनकी बहन स्मिता कृष्णा गोदरेज को प्राप्त हुआ है।साथ ही दोनों नए ग्रुपों में गोदरेज परिवार के नए चेहरों को कारोबार की प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

आदि और नादिर गोदरेज ने क्या पाया?

गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप की कमान आदि और नादिर गोदरेज को मिली है। जिसमे पांचों लिस्टेड कंपनियां गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्टेक लाइफ साइंसेस आदि शामिल हैं। स्टॉक एक्सचेंज को गोदरेज ग्रुप की ओर से बंटवारे की सूचना दी गई है। गोदरेज ग्रुप में आदि के बेटे पिरोजशा एक नया चेहरा हैं।उन्हे वाइस चेयरमैन की कमान सौंपी गई है।

जमशेद और स्मिता कृष्णा ने क्या पाया?

दूसरी ओर, इंजीनियरिंग, होम अप्लायंसेस,सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स, सिस्टम्स फॉर एयरोस्पेस, फर्नीचर, इंडस्ट्रियल लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट जैसे सेक्टरों में कार्यरत गोदरेज एंड बॉयस की कमान जमशेद गोदरेज और न्यारिका होल्कर एवं उनके परिवार के पास रहेगी।

ये सब कंपनियां गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप (GEG) के अंतर्गत ही रहेंगी। इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जमशेद गोदरेज होंगे।जबकि 42 वर्षीय उनकी भांजी न्यारिका होल्कर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर होंगी।

नये चेहरे में: पिरोजशा गोदरेज?

आदि गोदरेज के बेटे पिरोजशा गोदरेज नया चेहरा है फिलहाल उन्हें वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है। गोदरेज की नई पीढ़ी में माना जा रहा है कि पिरोजशा ही सबसे प्रमुख चेहरा बनेंगे।

पिरोजशा ने साल 2002 में व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से अपना ग्रेजुएशन किया और साल 2004 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल अफेयर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की। द कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी की थी।

न्यारिका होल्कर कौन हैं ?

वहीं दूसरी तरफ जमशेद गोदरेज की भांजी चौथी पीढ़ी की न्यारिका होल्कर को गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप में सामने लाया जा रहा है। जो की गोदरेज एंड बॉयस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की कमान संभालती है,यशवंत होल्कर के साथ न्यारिका की शादी हुई है। कोलोराडो कॉलेज और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से न्यारिका ने पढ़ाई की हुई है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें