Ira Khan Wedding: पिछले साल की शुरुआत में ही आइरा और उनके फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे ने सगाई की थी. जिसके बाद नूपुर ने आइरा को सितंबर में प्रपोज किया,अब फाइनली वे शादी करने जा रहे …
Ira Khan Wedding: आमिर खान (Aamir Khan) और रीना दत्ता की लाडली बिटिया आइरा खान 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
मुंबई स्थित आमिर और रीना के घर को फूल रोशनी से खूब सजाया गया है. एक वीडियो में उनके घर सजाए गए लाइट्स की खूबसूरती नजर आ रही है, ira Khan की शादी की तैयारियां शुरू!
अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आइरा अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलकियां साझा करती रहती है, उन्होंने इससे पहले एक महाराष्ट्रियन केलवन समारोह आयोजित किया था. जिसमे परिवार के लोग और सभी दोस्त शामिल हुए.
एक वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया जिसमें आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद राव खान समेत सारे मेहमान डिनर करते दिख रहे थे. हालांकि आमिर नहीं दिखे.
साल 2023 का आखिरी दिन आइरा और नुपुर ने साथ मनाया. जिसकी प्यारी सी तस्वीर भी आइरा ने शेयर की।
क्या है रिसेप्शन की डिटेल
3 जनवरी को धूम धाम से शादी होने के बाद, मुंबई में इसके लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा.संभावना है की 10 जनवरी को भव्य रिसेप्शन का आयोजन हो सकता है।