The Archies: मुंबई में मंगलवार शाम फिल्म ‘द आर्चीज’ का प्रीमियर होस्ट किया गया था.जिसमे फिल्म जगत के दिग्गज अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, किंग खान शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना और दिंवगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी लाडली बेटी खुशी कपूर अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं हैं.
ऐसे में अपने नाती को सपोर्ट करने अमिताभ बच्चन पूरी बच्चन फैमिली के साथ इवेंट में पहुंचे थे. वहीं सुहाना खान के पिता शाहरुख खान भी इस इवेंट का हिस्सा बने।
इवेंट में फिल्म जगत के कई सितारे रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, जया, रेखा आदि मौजूद रहे।
उसी दौरान पैप्स को एक बार फिर जया बच्चन ने कुछ ऐसा कह दिया कि वह अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है।
वायरल हो गया जया बच्चन का वीडियो
‘The Archies ’ के इवेंट में अपने नाती नतनीं को सपोर्ट करने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पूरी फैमिली के साथ पहुंचे।
पैप्स ने भी पुरे बच्चन फैमिली को साथ देख सभी की जमकर तस्वीरें क्लिक कीं. फिर जब जया बच्चन रेड कार्पेट पर टीना अंबानी के संग फोटो क्लिक कराने आईं थीं.तो जया बच्चन पैप्स को आंख दिखाती नहर आईं. और बार- बार पैपराजी को चुप रहने का इशारा करती रही. उन्होंने कहा कि डोन्ट शाउट (चिल्लाओ मत).
जया बच्चन को लोग बता रहे घमंडी
सोशल मीडिया पर जया बच्चन का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है,पैप्स संग जया का ऐसा बर्ताव यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
कईं यूजर ने तो जया बच्चन काफी घमंडी बताया हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा, ” आपको आवाज से यदि इतनी ही दिक्कत थी, तो आपको प्रीमियर या ऐसे किसी इवेंट में शामिल ही नहीं होना चाहिए था।