ऊत्तर कोरिया के शासक किम जोंग (Kim Jong Un)का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे वे महिलाओं से बच्चे पैदा करने की विनती करते हुए रो पड़ते हैं, आइए जानते हैं पूरी खबर..
तानाशाही के लिए पहचाने जाने वाले किम जोंग अपने देश की महिलाओं से भावुक अपील करते नजर आ रहे हैं, किम जोंग उन ने उन्हे ज्यादा बच्चे पैदा कर उनको कम्युनिस्टों की तरह बड़ा करने के लिए कहा .
भाषण के दौरान वे भावुक भी हो गए और रो पड़े. उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में हुए माताओं के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान किम ने नॉर्थ कोरिया की घटती जन्म दर पर बात करते हुए उसे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।
Whatsapp Channel |
जन्मदर में वृद्धि लाने किम जोंग उन ने दिया जोर (Kim Jong Un stressed on increasing the birth rate)
महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जन्म दर में कमी को रोकना और बच्चों की ठीक तरह से देखभाल व शिक्षा प्रदान करना हमारे सबके पारिवारिक मामले हैं, जिन्हें अपनी माताओं के साथ हमें मिलकर हल करना चाहिए.
दरअसल, किम जोंग (Kim Jong Un)का ये भाषण फर्टिलिटी रेट बढ़ाने, बच्चे के उचित पालन-पोषण और देश की शक्ति बढ़ाने में महिलाओं की महत्व पर केंद्रित था
Kim Jong Un CRIES while telling North Korean women to have more babies.
— Oli London (@OliLondonTV) December 5, 2023
The dictator shed tears while speaking at the National Mothers Meeting as he urged women to boost the countries birth rate. pic.twitter.com/J354CyVnln
उत्तर कोरिया में जन्मदर 1.8
बता दें कि 1.8 की फर्टिलिटी रेट उत्तर कोरिया में दर्ज की गई है.यह ऐसा पहला देश नहीं है जहां फर्टिलिटी रेट इतना कम है.इसके पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में भी जन्म दर काफी कम आंकी गई है.