Kapil Sharma new show: मंगलवार के दिन अपने इंस्टा अकाउंट पर उन्होंने नए शो का पहला प्रोमो साझा किया है।
मोनिका शेरगिल जो की नेटफ्लिक्स इंडिया कंटेंट की वाइस प्रेसीडेंट है उनका कहना है कि ‘कपिल की कामेडी और कलात्मक विरासत ने इतने वर्षों में उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया है। हमें उनके और उनके साथियों के साथ नेटफ्लिक्स पर एक नया शो लाने पर बेहद गर्व है।
हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए कपिल शर्मा ने लोगो को बताया कि वे अपना घर बदल रहे हैं। हालांकि, कपिल ने ऐसा अपने नए शो के प्रचार के लिए कही थी।
कपिल के नए शो में ये कलाकार भी आयेंगे नजर(These artists will also be seen in Kapil Sharma’s new show )
दरअसल, डिजिटल प्लेटफार्म पर Kapil Sharma अपना एक नया शो ला रहे है।जिसका पहला प्रोमो उन्होंने साझा किया है। इसमें वे कहते हैं कि घर बदला है लेकिन परिवार नहीं।
खास बात यह है कि उनके इस नए शो में भी पुराने साथी कलाकार हंसाते गुदगुदाते दिखेंगे, जिसमे कीकू शारदा( Kiku Sharda), कृष्णा अभिषेक(Krishna Abhishek),राजीव ठाकुर (Rajeev Thakur)और अर्चना पूरण सिंह(Archana Puran Singh) भी नजर आएंगे। हालांकि, इसके निर्माताओं का दावा है कि कपिल शर्मा का ये नया शो (Kapil Sharma new show promo)पुराने से थोड़ा अलग होगा।
कपिल शर्मा के पुराने शो में होगी देरी
अपने नए पते से Kapil Sharma अब दुनिया भर के दर्शकों को रिझायेंगे।’ करीबी सूत्रों अनुसार, इस नए शो के चलते द कपिल शर्मा शो( The Kapil Sharma Show) के अगले सीजन में देरी हो सकती है।