ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ सोशल मीडिया से लेकर हर न्यूज चैनल पर लाइमलाइट में बनी हुई है.फिल्म के रीलीज होते ही कई विवाद ने भी जन्म ले लिया है,फिल्म के डायलॉग हो चाहे स्टार्स के लुक्स सभी का बड़े तादाद में ट्रोल किया जा रहा है.
इसी फिल्म में सैफ अली खान ने एक बड़ी भूमिका निभाई है उन्होंने आदिपुरुष में लंकापति रावण बन फिल्म में काम किया है.
इस बीच सैफ का एक वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें वे अपने दोनो बेटों इब्राहिम और तैमूर के साथ दिख रहे हैं. सैफ Adipurush मूवी देखने के बाद अपने बच्चों के साथ थिएटर से बाहर जाते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ की अब एक्टर को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है की सैफ अपने दोनों बच्चों के साथ मूवी देखकर थिएटर से बाहर निकल रहे होते हैं, तभी कुछ लोग ‘जय श्री राम-जय श्री राम’ का नारा लगाना शुरू कर देते हैं.
इस समय दिए गए सैफ के रिएक्शन ने नेटीजेंस को गुस्सा दिला दिया है, पैपराजी जहां सैफ को उनकी फिल्म आदिपुरुष को लेकर बधाई दे रहे होते हैं, तो वहीं एक्टर दोनो हाथ जोड़ते हुए पैपराजी को थैंकयू बोलते हुए आगे बढ़ जाते हैं.
सैफ अली खान का ये वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर तरह तरह की बात करने लगे हैं, एक व्यक्ति ने ये लिखा की- ‘ये कहां जय श्री राम बोलेगा.’
एक अन्य ने लिखा की – ‘मूवी ऐसी बनाइए की आने वाली 4 जनरेशन भी गाली दे.’ कुछ इसी तरह से लोगो की प्रतिक्रियाएं भरी पड़ी हैं.