अभी हालही में अक्षय कुमार की एक फिल्म सेल्फी रिलीज हुई जो की उतना कमाल नहीं दिखा पाई,जिसके बाद कुछ लोगो ने कंगना रनौत को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया.उसी पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने तेज तर्रार जवाब के लिए जानी जाती है, जिसकी वजह से वह हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.
वहीं, एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी लताड़ने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं.कंगना रनौत की टारगेट लिस्ट में करण जौहर का नाम भी सबसे ऊपर आता है.
अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर से करण जौहर (Karan Johar) पर तंज कसा है, ट्वीट पर उन्होंने करण जौहर की हालिया रिलीज हुई फिल्म सेल्फी पर जमकर हमला बोला है.
कंगना के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर के रिएक्शन्स
दरअसल, फिल्म सेल्फी जो की फ्लॉप होने की कगार पर है, उसकी कंगना की फिल्म धाकड़ से तुलना की जा रही है.
कंगना ने इसी वजह से अपने ट्वीट में जिक्र किया की, इस फिल्म से उनका कोई नाता ही नहीं है, फिर भी उनका नाम जबरदस्ती इसमें घसीटा जा रहा है,वहीं करण जौहर की फिल्म फ्लॉप होने वाली है, इसके बाद भी इसका कोई जिक्र ही नहीं है. कंगना के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर के लगातार प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं.
मलयालम की ड्राइविंग लाइसेंस फिल्म का रीमेक है सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टार फिल्म सेल्फी रिलीज के बाद दर्शकों पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है. जिसके बाद अब वह फ्लॉप होने की कगार पर है.
सेल्फी फिल्म मलयालम की ड्राइविंग लाइसेंस फ़िल्म का हिंदी रीमेक है,जो की साल 2019 में रिलीज़ हुई थी.