सगी बहनें है टीवी की फेमस अभिनेत्रियां रत्ना पाठक (Ratna Pathak) और सुप्रिया पाठक(Supriya Pathak),गजब की है इनकी केमिस्ट्री
   
 
Mkyadu
2 Min Read

Ratna Pathak Shah would threaten Supriya Pathak

Ratna Pathak Shah Threaten Supriya Pathak: TV पर काम करने वाली दिग्गज अभिनेत्रियां रत्ना पाठक और  सुप्रिया पाठक असल में सगी बहनें हैं. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा की है.

Ratna Pathak Shah would threaten Supriya Pathak: 

Whatsapp Channel

दोनों ही एक्ट्रेसेस ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.अब एक इंटरव्यू में दोनों ने अपने लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं.

 अपने बातचीत में दोनों ने बताया कि किस तरह रत्ना बड़े होने की वजह से अपनी छोटी बहन सुप्रिया को धमकाती थी और उनसे अपनी बात मनवाती थी.

रत्ना होती थी सुप्रिया पर गुस्सा

 ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ट्वीक इंडिया को दिए इंटरव्यू में रत्ना और सुप्रिया ने अपने लाइफ की कुछ दिलचस्प बात शेयर की है . 

एक्ट्रेस रत्ना से जब ट्विंकल खन्ना ने पूछा कि क्या वो अपनी छोटी बहन सुप्रिया पर चिल्लाती थी , तो उन्होंने इसके जवाब में कहा की ‘हां, बिल्कुल, बड़ी बहनें किस लिए है? छोटी बहनें किस वजह से हैं? उनको धमकाया जाना चाहिए.

रोने के लिए नही किया ग्लिसरीन का उपयोग

सुप्रिया ने अपने बारे में बताया की वो बचपन से ही ऐसी थी जो थोड़ी सी बातों पर रोना शुरू कर देती थी.साथ ही उन्होंने ये भी कहा की TV स्क्रीन पर रोने के लिए उन्होंने कभी ग्लिसरीन का उपयोग नहीं किया.

सुप्रिया पाठक किस तरह की मंझी हुई एक्ट्रेस है ये हम सभी खिचड़ी शो में देख ही चूके है,जिन्होंने हंसा बेन बनकर सभी को खूब हंसाया और गुदगुदाया था.

दोनो अभिनेत्रियों ने दिग्गज अभिनेताओं संग शादी रचाई थी,रत्ना पाठक ने जहां एक्टर नसीरुद्दीन शाह का हाथ थामा वहीं सुप्रिया ने अभिनेता पंकज कपूर संग अपनी गृहस्थी बसाई.

 दोनो ही अदाकाराओं की वर्कफ्रंट की अगर बात करे तो रत्ना हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज हैप्पी फैमिली कंडीशंस अप्लाई में काम करती नजर आई थीं, वहीं सुप्रिया फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में एक्टर कार्तिक आर्यन की मां की भूमिका में नजर आएंगी.

Recent posts