शुभमन गिल(Shubhman Gill) से नाराज ICC ने कर दिया ये काम? पूरी भारतीय टीम को भी किया दंडित..
   
 
Mkyadu
2 Min Read
ICC action on Shubhman Gill

WTC(वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 209 रनों से हर झेलनी पड़ी थी,जिसके बाद अब रोहित शर्मा की इस टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

खबर है की आईसीसी के द्वारा इंडिया टीम पर जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी की ओर से भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के चलते पूरा मैच फीस ही काट लिया गया है। इंडिया टीम ने लक्ष्य से पांच ओवर कम फेंके थे, यही वजह थी कि उनपर ऐसी कार्रवाई हुई है।

ऑस्ट्रेलिया को भी लगी चपत

भारत की तरह ही ऑस्ट्रेलिया को भी धीमी ओवर गति के लिए दंडित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित अंतराल में 4 ओवर कम फेंके थे। जिसके लिए उनके खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत हिस्सा काट लिया गया है।

Whatsapp Channel
News4u36

गिल की नादानी पड़ गई भारी(ICC action on Shubhman Gill)

इसके साथ ही भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल पर भी ICC ने एक्शन लिया है, और मैच फीस का उनपर 15 % का जुर्माना लगाया गया है, इस तरह से शुभमन पर कुल जुर्माना 115 प्रतिशत होता है। 

दरअसल इंडिया की दूसरी पारी के दौरान गिल विवादित तरीके से आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने स्लिप पर कैच लपका था। जिसे थर्ड अंपायर ने सही करार देते हुए गिल को आउट दे दिया। 

इस फैसले पर गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया। लेकिन शायद ये बात ICC को पसंद नहीं आई और उन्होंने गिल को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करने का दोषी पाया.

जो की किसी इंटरनेशनल मैच में हुए घटना के संबंध में, सार्वजनिक आलोचना या गलत टिप्पणी करने की वजह से है.

Recent posts