किंग कोहली हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं,चाहे क्रिकेट का मैदान हो या सोशल मीडिया का, विराट का दबदबा हर जगह देखने को मिलता है,विराट अपनी फिटनेस और डेडीकेशन के चलते युवाओं के रोल मॉडल हैं।
किंग कोहली क्रिकेट के बेताज बादशाह तो हैं ही साथ ही कमाई के मामले में वे किसी से कम नहीं,अब हालही में सोशल मीडिया से उनकी कमाई को लेकर कुछ खबर वायरल हो रही है,जिसपर विराट ने अपनी सफाई पेश की है।
Whatsapp Channel |
दरअसल,हालही में इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर हेडक्वार्टर के द्वारा फेमस सेलिब्रिटी विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई फेमस लोगो के बारे में एक लिस्ट जारी की गई ।
उसमे बताया गया था की ये सभी दिग्गज अपनी एक इंस्टा पोस्ट से कितनी कमाई कर लेते हैं,लिस्ट में दावा किया गया था की सभी दिग्गज अपनी एक पोस्ट से ही करोड़ों की छप्परफाड़ कमाई कर लेते हैं।
इन सभी खबरों के बीच क्रिकेटर विराट कोहली ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. विराट ने ट्वीट कर लिखा, ” लाइफ में जो भी मिला है उसके प्रति बहुत आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन मेरी कमाई को लेकर सोशल मीडिया पर जो न्यूज चल रही हैं वह सही नहीं हैं.”
विराट का ये ट्ववीट अब वायरल हो चुका है.कई फैंस भी उनके इस रिएक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दें रहें हैं,विराट की इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है कि उनकी हर एक प्रतिक्रिया तेजी से वायरल हो जाती है।
विराट की इस सफाई पर फैंस ले रहे मजे (Fans are enjoying this cleanliness of Virat)
कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा की,विराट को छापेमारी का डर है. वहीं कुछ ने कहा,इन सब बातो पर ध्यान न दें आप सिर्फ अपने खेल पर फोकस करें।
विराट कोहली करते हैं करोड़ो की कमाई?(Virat Kohli earns crores)
हॉपर हेडक्वार्टर के लिस्ट में विराट कोहली के बारे में बताया गया की वह अपनी एक इंस्टा पोस्ट से 11.45 करोड़ तक कमा लेते हैं।