विदेश में RRR फिल्म का बजा डंका,फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स,लगा बधाइयों का तांता.. News4u36

विदेश में RRR फिल्म का बजा डंका,फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स,लगा बधाइयों का तांता..

20250616_121247
20230111 211020%20(1)

भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR ने 11 जनवरी को अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक बड़ी सफलता पाई है।

 RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया है। जिसके बाद अब सभी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने RRR फिल्म के पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी RRR की टीम को बधाई 

RRR movie golden globel awards

भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसपर सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर कहा है कि,

भारतीय सिनेमा के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। फिल्म के कंपोजर एमएम कीरावाणी, एस एस राजामौली तथा RRR फिल्म की पूरी टीम को बधाइयां। भारत के लिए यह बहुत गर्व की बात है।’

प्रधानमंत्री के अलावा RRR की इस बड़ी जीत पर बिग बी से लेकर ए आर रहमान जैसे कई नामी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

बिग बी ने RRR की पूरी टीम को किया विश

Big b tweet for RRR movie golden globel awards

अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बिग बी ने लिखा- RRR की टीम को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह एक वेल डिजर्विंग अवॉर्ड था।’

सिंगर एआर रहमान ने भी RRR की टीम को बधाइयां दी

A r Rahman tweet for RRR movie golden globel awards

एआर रहमान ने लिखा- इनक्रेडिबल, सभी भारतीयों और आपके उन सब फैंस की तरफ से भी एमएम कीरावाणी और RRR की पूरी टीम बधाई।’ 

Facebook
X
WhatsApp
Print