IND vs WI के बीच शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टीम की नई जर्सी पहनकर फोटोशूट करवाया था,लेकिन जैसे ही ये फोटो इंडियन फैंस को दिखी तो वे आग बबूला हो गए.
टीम इंडिया नई जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है। टीम इंडिया की नई जर्सी भारतीय फैंस को इतना निराश कर गई की वे सोशल मीडिया पर BCCI को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, BCCI का 350 करोड़ रुपए में ड्रीम 11 के साथ डील हुआ है। बता दें कि टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर प्रशंसको में गुस्से की असली वजह है,की जर्सी में कही भी इंडिया का नाम ही नही दिख रहा.
Whatsapp Channel |
असल में ये चीज डील की वजह से हुई है, दरअसल, बाइलेट्रेल सीरीज में टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पर जो स्पॉन्सर होता है उसका नाम प्रिंट होता है , जबकि ICC टूर्नामेंट में देश का नाम लिखा प्रिंट किया जाता है,
लेकिन फिलहाल तो सभी प्रशंसक BCCI को जर्सी के लिए खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.