गंजापन लोगो मे आम बात है, लेकिन अभी के समय ये लोगो के पूरे सेल्फ कॉन्फिडेंस को गिरा देता है,किंतु कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी उस स्थिति का पूरी हिम्मत से सामना करते हैं।
कुछ ऐसे ही हैं बॉलीवुड फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर,जिन्होंने अपने गंजेपन को कमजोरी न समझकर अपनी लाइफ अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं.
हालही में अनुपम खेर ने कुछ ऐसा किया की जिसे बाल वाले लोग नही कर सकते,इसी वजह से एक्टर ने जिनके सिर पर बाल हैं उनको चैलेंज दे डाला है.
दरअसल सोशल मीडिया पर अभिनेता अनुपम खेर अपने नए लुक्स को लेकर सुर्खियों में है, जिसमे उनके सिर पर कोई टैटू नजर आ रहा है। अनुपम खेर का ऐसा टैटू देख सभी हैरान हैं,तो वही एक्टर ने इसके जरिए जिनके सिर पर बाल हैं उनको चैलेंज दे डाला है.
Anupam Kher ने किया tweet
अनुपम ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘यह पोस्ट दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए है जो गंजे हैं। बाल वाले लोगो को काफी गर्व है कि, वो अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकते है! पर क्या वो ये कर सकते है? हरगिज़ नहीं!’ लोग इस पोस्ट के नीचे अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
Anupam Kher के tattoo पर लोग क्या बोले?
एक यूजर ने लिखा – आप तो सुपरस्टार हो सर, कुछ भी कर सकते हैं आप, कलाकार कुछ भी कर सकता है।
तो दूसरे यूजर ने कहा- लगता है बाबा का कोई बड़ा प्लान है, कौन सा बड़ा धमाका करने वाले हैं बाबा?
एक और फैन ने एक्टर से सवाल किया- क्या आप कोई विलन का रोल निभाने वाले हैं ?
Anupam Kher upcoming movie
अनुपम खेर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद फिल्म ‘ऊंचाई’ में दिख चुके हैं, अब जल्द ही वे एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ ‘इमरजेंसी’ फिल्म में नजर आएंगे।