Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर अक्सर लोगों के बीच उनकी समस्याओं को जानने, और उनका निपटारा करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम चलाते है. जिसमें जनता उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराते हैं . लेकिन 15 मई को हुए जनसंवाद के दौरान एक बड़ा हंगामा मच गया.
दरअसल, बणी गांव की एक महिला सरपंच ने CM Khattar के सामने अपना दुपट्टा उतारकर फेंक दिया.
Whatsapp Channel |
महिला सरपंच ने फेंका दुपट्टा
दरअसल, सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर जनसंवाद कर रहे थे. इस कार्यक्रम में बणी गांव की महिला सरपंच नैना भी शामिल हुई थी.
सरपंच नैना ने स्टेज पर ही CM को कहा की उनके गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में कोई स्टाफ ही नहीं है, ना ही 25 किलोमीटर के आस पास कोई कॉलेज मौजूद है. बीजेपी का जब की ये नारा है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ. लेकिन हमसे गलत किया जा रहा है.
इसके जवाब में CM ने महिला सरपंच से कहा कि आप समस्या लिखकर दे दिजिए, इसपर सरपंच नहीं मानी और कहा कि वो लोकतांत्रिक तरीके से सरपंच बनी है,साथ ही महिला सरपंच ने ये भी बताया कि उनके पति पर भी आत्मघाती हमला हुआ था, जिसके आरोपी अभी तक नही पकड़े गए हैं.
ये कहते हुए महिला सरपंच ने अपना दुपट्टा उतारते हुए सीएम खट्टर के पैरों के सामने फेंक दिया. जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने तुरन्त उस महिला सरपंच को मंच से नीचे उतार दिया.
हरियाणा में एक महिला सरपंच को न्याय मांगने के लिए अपना दुपट्टा CM मनोहर लाल खट्टर के पैरों में रखना पड़ा और CM कहते रहे- बहसबाजी मत करो।
इतना ही नहीं, महिला सरपंच की फरियाद को CM खट्टर ने तमाशा बताया और उसे धक्के मारकर स्टेज से उतरवा दिया।
शर्मनाक!
इस घमंड का जवाब जनता देगी। pic.twitter.com/7mBTjiVsaa
— Congress (@INCIndia) May 15, 2023