भोजपुरी स्टार khesari Lal Yadav हुए दुखी,बोले- मेरी बेटी की क्या गलती है. - News4u36
   
 

भोजपुरी स्टार khesari Lal Yadav हुए दुखी,बोले- मेरी बेटी की क्या गलती है.

Khesari Lal Yadav daughter
Khesari Lal Yadav 

Bhojpuri, Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार हैं. सभी फैंस उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं. साथ हीं एक्टर के फोटो और वीडियो पर भी जमकर लाइक और कमेंट करते हैं.

 लेकिन इन सभी के बीच भोजपुरी के दूसरे सितारों के साथ खेसारी की लड़ाई-झगड़े की चर्चा सुर्खियों बनी रहती है, पवन सिंह और खेसारी के बीच काफी लंबे समय से आपसी रंजिश की खबरें हैं,

अब खेसारी लाल यादव ने अपनी बेटी को टार्गट करने पर राजपूत समाज को जवाब दिया है.

फोटो यूज कर गाना बनाया (khesari Lal Yadav daughter)

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर खेसारी लाल यादव ने राजपूत समाज से इमोशनल होकर यह पूछा कि क्या गलत चीजों को हमेशा ऐसा ही सपोर्ट करोगे? जब इस तरह की चीजें मेरी फैमिली पर आती हैं तो आप चुप क्यों हो जाते हैं? 

मेरी बेटी का फोटो यूज कर गाना गाया गया है और मेरी बेटी को अब टारगेट किया जा रहा है तो मैं उस राजपूत समाज से ये बात पूछना चाहता हूं कि जो लोग हथियार लेकर खेसारी को ढूंढ रहे थे, कहां है अब आप सभी?  किसी बाप को क्यों ऐसे मजबूर कर रहे हो, हमारी फैमिली ने आखिर क्या बिगाड़ा है. 

मेरी बेटी को परेशान मत करो(khesari Lal Yadav daughter)

इस वीडियो में खेसारी ने आगे कहा कि मैं स्टार ऐसे ही नहीं बन गया इसके लिए मैंने काफी मेहनत करी है. मुझे इतना परेशान ना करो, आज एक स्टार के रूप में नहीं, बल्कि एक पिता के रूप में मैं आप सभी से ये बात कर रहा हूं. सब के घर में बेटी तो जरूर होगी, सबके घर में मां भी होगी।. अब समाज कहां पर हैं जब मेरी फैमिली टारगेट हो रही है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें