भारत और श्रीलंका के बीच हुआ Asia Cup 2023 का Final मैच शुरू होते ही खत्म हो गया जैसा रहा, क्योंकि श्रीलंका की टीम ने 50 रन के छोटे स्कोर में ही घुटने टेक दिए जिससे भारत ने बिना कोई परेशानी Asia Cup 2023 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की।
भारत के दोनो ओपनिंग बल्लेबाज ने ही 50 ओवर के खेल में सिर्फ 6.1 ओवर में इसे चेस कर दिया.Final मुकाबले में सिराज ने जो गेंदबाजी की उसे देख सब हक्के बक्के रह गए।
Whatsapp Channel |
इशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग बैटिंग में आए और भारत को जीत दिलाई. गिल ने 27 रन और इशान ने 23 रन की पारी खेली।
श्रीलंका की बैटिंग हुई ध्वस्त
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंंका टीम की ओर से सिर्फ 2 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार कर पाए. बाकी कोई भी बैट्समैन इस रन तक पहुंच ही नहीं पाया. कुशल मेंडिस के 17 रन और दुशान हेमन्था के 13 रन की बदौलत ही टीम 50 के स्कोर तक पहुंच पाया।
सिराज ने मचाई तबाही
भारत के गेंदबाजों के लिए आज का दिन खास रहा, क्योंकि इस बार धारदार गेंदबाजी से भारत की जीत पहले ही पक्की हो गई,सिराज के 6 विकेट के झटके ने श्रीलंका के Asia Cup2023 के Final की ट्रॉफी जितने के सपने को ध्वस्त कर दिया,वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकटे चटकाए, जसप्रीत बुमराह ने 1 सफलता पाई।
श्रीलंका का शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के लिए यह फाइनल मैच यादगार रहा, वही श्रीलंका के लिए एक दाग बन गया, क्योंकि श्रीलंका टीम ने इससे एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है,की कोई भी टीम टूर्नामेंट के वनडे के फाइनल मैच में 50 रनों पर ऑल आउट हो गई हो।
इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में श्रीलंका 42 रनों पर ढेर हो गई थी. वहीं भारत के खिलाफ मैच में 50 रनों पर सिमटने वाली श्रीलंका पहली टीम भी बन गई।