अपनी शानदार धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले, युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने गुपचुप अंदाज में कश्मीर की रोमाना जहूर से निकाह कर लिया है,जाने पूरी खबर…
Sarfaraz Khan Wedding Photos: मुंबई में जन्में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने 6 अगस्त के दिन अपने जीवन की शुरुआत की, क्रिकेटर ने कश्मीर की रोमाना जहूर को अपनी दुल्हनिया बनाया. सरफराज ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
खबरों के मुताबिक दोनों पहली बार दिल्ली में थे. रोमाना दिल्ली से MSC की स्टडी कर रही थीं.पहली नजर में ही दोनो एक दूजे को भा गए,जिसके बाद बात शादी तक पहुंची.फिर सरफराज अपने परिवार के साथ रोमाना के घर रिश्ता लेकर पहुंचे.
Whatsapp Channel |
रोमाना दिल्ली के जिस कॉलेज में पढ़ रही थीं,वहां सरफराज की बहन भी स्टडी कर रही थी. उसी के कारण दोनों की मुलाकात हुई थी.जब दोनों का प्यार आगे बढ़ा तो सरफराज ने ये बात अपनी बहन से शेयर की, उसके बाद शादी की बात थोड़ी आगे बढ़ी.फोटो में सरफराज शेरवानी में खूब जच रहें हैं वहीं उनकी दुल्हन रोमाना भी हूर की परी लग रही है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नही हुई डेब्यू
घरेलू क्रिकेट में सरफराज का बल्ला खूब दहाड़ रहा है,हालांकि इसके बाद भी वे इंडिया टीम में अपनी जगह पाने के लिए तरस रहे हैं. इसी कारण कई बार चयनकर्ता भी आलोचना का शिकार होते रहते हैं।
IPL के 16वे सीजन में वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे,इस दौरान उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया।