Gadar 2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है,इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपने साथ हुए बर्ताव के बारे में खुलकर बात की है,और बताया की किस तरह से फिल्मों से उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘Gadar2’ का सभी लोगो को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, अमीषा भी अपने इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और वह जमकर इसका प्रमोशन कर रही है.
वहीं अब हालही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने सफल करियर पर बाते शेयर करी है . जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे सफलता मिलने से फिल्म जगत के कुछ लोग उनसे जलने लगे थे.
अपने दम पर बनाई पहचान
अमीषा पटेल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है. उन्होंने बिना किसी की सहयोग से खुद के दम पर सफलता पाई है.
वो कहती हैं- मैंने जिस वक्त फिल्म जगत में कदम रखा, तो उसी दौर में फिल्मी परिवार से आने वाले कई बच्चे अपना डेब्यू कर रहे थे. जैसे अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, तुषार कपूर,करीना कपूर तथा ईशा देओल. मतलब ऐसा माहौल था कि जिधर देखो उधर फिल्मी परिवार का कोई न कोई बच्चा दिख ही जाता था.
मैं कोई फिल्मी बैकग्राउंड से नही थी तो सिर्फ अपने में रहती थी, मुझे किताबें पढ़ना अच्छा लगता था. गॉसिप में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. इस कारण मुझे घंमडी भी कहा जाने लगा. ‘कहो ना प्यार है’ से मैने और ऋतिक ने देश में खूब वाहवाही बटोरी . इसके बाद फिर ‘गदर’ और कई तमिल या हिंदी सिनेमा हो, भगवान की हमेशा मेरे प्रति दया दृष्टि रही है, इंडस्ट्री में कोई भी मेरा गॉडफादर नहीं था,फिर भी उन्होंने सफल फिल्में दी.
अमीषा पटेल से जलन रखते थे लोग
अमीषा पटेल कहती हैं कि जब वह सफलता के शिखर पर चढ़ रही थीं, तो ये बात कुछ लोगो को खटकने लगी. फिर कुछ लोग चुपके चुपके मेरे फिल्म छीनने लगे, तब मैंने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली. कई बार मैने फिल्में भी साइन कर ली थी, डेट्स भी फिक्स हो चुके थे,लेकिन कुछ महीनो पश्चात फिल्म के सेट पर कोई दूसरा मेरी जगह पर होता था.
‘Gadar2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ‘गदर एक प्रेम कथा ‘ सुपरहिट फिल्म है,जिसके सीक्वल को लेकर लोगो में काफी बज बना हुआ है.