Bewafa chai wala (Chhattisgarh) |
बेवफा चाय वाला’ इस दुकान की खासियत यह है कि यहां जो भी प्रेमी जोड़ा व प्यार में धोखा खाए हुए लोग आते हैं उनके लिए चाय के अलग-अलग दाम हैं।
आप सभी ने ‘एमबीए चाय वाला’, ग्रेजुएट चाय वाली तथा एमएससी चाय वाला तो जरूर सुना ही होगा लेकिन क्या आपने बेवफा चाय वाले के बारे में सुना है,यदि नही जानते हो तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार सड़क के पास एक ऐसी चाय की दुकान है जो कि युवाओं की सबसे पसंदीदा जगह बन चुकी है, और जिसका नाम है ‘बेवफा चाय वाला’। इसकी खासियत यह है कि यहां पर जो भी प्रेमी जोड़ा व प्यार में धोखा खाए हुए लोग आते हैं उनको अलग-अलग दाम से चाय मिलती हैं।
Whatsapp Channel |
दुकान के मालिक कमलेश धृतलहरे ने बताया कि उनकी एक प्रेमिका थी जिसने उनका दिल तोड़ा था, लेकिन जब उनको प्यार में धोखा मिला तो उन्होंने चाय की दुकान खोलने का फैसला किया और अपने दुकान का नाम बेवफा चाय वाला रख दिया।
प्यार में मिला है धोखा, तो मिलता है स्पेशल डिस्काउंट
दुकान की स्पेशल डिस्काउंट के अनुसार जिन लोगो का दिल टूटा हुआ होता है उन्हे 5 रुपये डिस्काउंट मिलता है। साथ ही जो प्रेमी जोड़े इस दुकान में चाय पीने आते हैं उनके लिए चाय का दाम 15 रुपये है तो जो लोग प्यार में धोखा खाए हुए हैं उनके लिए 10 रुपये है।
यहां पर जो भी व्यंजन मिलता हैं उसका स्वाद तो काफी लाजवाब होता ही है पर उनके ऐसे अलग नामों के पीछे कमलेश का टूटा हुआ दिल भी है। यह दुकान अपने अलग नाम के वजह से ही लोगों के बीच काफी चर्चित है और युवाओं को आकर्षित कर रही है।
कमलेश को मिला प्यार में धोखा
कमलेश के चाय की दुकान को खोलने के पीछे का कारण यह है कि दो साल पहले वह जिस लड़की को पसंद करता था उससे उन्हे धोखा मिला,फिर कमलेश को लगा कि अब वह क्या करे? ऐसे में उन्होंने अपने प्यार की दीवानगी में ही आकर चाय की दुकान खोली और उस दुकान का नाम बेवफा चायवाला वाला रख दिया। कमलेश ने इसपर कहा है कि प्यार से उन्हें सबक के साथ ही साथ रोजगार भी मिला। अभी के समय में मैं जैसा भी हूं, जिस भी स्थिति और परिस्थिति में हूं बहुत खुश हूं।
दुकान पर खूब रहती है भीड़, हर दिन 500-800 रुपये की कमाई
कमलेश ने बताया कि दुकान के अलग तरह के नाम की वजह से ही लोग दुकान की ओर खींचे चले आते हैं, जिससे चाय पीने वालों की भी खूब भीड़ उमड़ती है। उनकी हर दिन की कमाई 500 से 800 रुपये तक हो जाती है। वही यहां चाय पीने आने वाले लोगों का भी कहना है कि चाय की दुकान नाम काफी गजब का है। जिसे सुनते ही लोगो को लगता है की वहां पर जाओ और चाय पियो। जो की उन्हें बहुत अच्छा लगता है।