बिहारी यूट्यूबर Manish Kashyap का हाल हुआ बेहाल,अब NSA के तहत दर्ज हुआ FIR
   
 
Mkyadu
3 Min Read

NSA on Youtuber Manish Kashyap

NSA on Youtuber Manish Kashyap: तमिलनाडु में बिहारी लोगों का फर्जी वीडियो बनाने वाले मामले पर मनीष कश्यप बुरी तरह से घिर चुके हैं,अब उनपर तमिलनाडु पुलिस की ओर से (NSA) यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।

NSA on Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप एक के बाद एक मुश्किलों के दलदल में धंसते जा रहे हैं, बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा किए गए पूछताछ के बाद, अब उनको तमिलनाडु पुलिस के कस्टडी में रखा गया है.जहां उनपर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) का केस दर्ज किया जा चुका है.

Whatsapp Channel

बतादें की नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) ऐसा कानून है जिसके अनुसार यदि किसी व्यक्ति से कोई खतरा होने की पहचान हो,तो ऐसे में उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है.

 सरकार को जब लगे की कोई व्यक्ति देश के लिए खतरा है,तो उसको हिरासत में लिया जा सकता है।अलगाववादी और आतंकवादी जैसे विचारधारा रखने वाले लोगों पर ही इस तरह का मुकदमा दर्ज होता है। इस केस में बेल मिलना थोड़ा मुश्किल होता है।

 बुरे फंसे मनीष कश्यप

तमिलनाडु पुलिस ने मदुरई कोर्ट में यूट्यूबर को पेश किया था। जहां से 19 अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई वाला एक फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया था.

NSA के तहत हुआ मामला दर्ज 

कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेके तमिलनाडु पुलिस मनीष को तमिलनाडु ले गई थी। जहां मदुरै कोर्ट में उनकी पेशी हुई, कोर्ट ने पुलिस को मनीष की तीन दिन की रिमांड दी थी।  

तमिलनाडु में यूट्यूबर के खिलाफ कुल 17 मामले दर्ज है। अब NSA के तहत मामला दर्ज होने से वे और भी बड़ी मुश्किल में फंस चुके हैं.,

 सुप्रीम कोर्ट में डाली जमानत की अर्जी

 5 अप्रैल को यूट्यूबर ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से मदद की गुहार लगाई थी। साथ ही अर्जी दाखिल कर अंतरिम जमानत और अलग-अलग राज्यों में जो भी केस दर्ज हुए थे उन्हे एक साथ जोड़ने की मांग की है।

Recent posts