सिंगर अरमान मलिक से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है,सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई कर ली है।
सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग सगाई की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों का ये खास पल सभी को खुशी दे रहा है,कई फिल्मी सितारों ने भी इस कपल को सगाई की शुभकामनाएं दी हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ, जरीन खान, ईशान खट्टर,रिया चक्रवर्ती, जैसे कई स्टार्स शामिल है।
अरमान मलिक ने 28 अगस्त को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी सगाई की पारी सी फोटो शेयर की,दोनो ही अच्छे लग रहे हैं,जोड़ी जच रही है।
Whatsapp Channel |
बता दें, अरमान मलिक काफी फेमस सिंगर हैं, जिनकी आवाज के सभी दीवाने है,उन्होंने ‘बोल दो ना जरा’, ‘कौन तुझे’,’वजह तुम हो’, ‘जय हो’ जैसे कई हिट गाने गाए हैं।
वहीं, आशना श्रॉफ भी कम नहीं है इंस्टाग्राम पर वह एक पॉपुलर फैशन, ट्रैवल ब्लॉगर तथा इन्फ्लुएंसर हैं। उनकी स्टाइल के सभी दीवाने हैं। आशना के करीब 1 मिलियन से भी अधिक फैन फॉलोइंग है।