आज यानी 16 जुलाई को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार कटरीना कैफ अपना Birthday मना रही हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत से कटरीना ने फिल्म जगत एक अलग पहचान बनाई है, साल 2003 में आई फिल्म बूम से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत करी थी।
आज कटरीना बॉलीवुड की बड़ी बड़ी टॉप की अभिनेत्रियों में गिनी जाती है ।किंतु एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें सिर्फ रिजेक्शन ही मिल रहे थे, जिसका असर ये हुआ की उन्हें अपना तक नाम बदलना पड़ गया।
जी हां, जिन्हें हम कटरीना कैफ के नाम से जानते हैं,उनका असली नाम कटरीना टरकॉटा है। एक्ट्रेस ने इसी नाम से फिल्म जगत में कदम रखा था, तब लोगों को उनका ये नाम थोड़ा अटपटा सा लगने लगा था, यही वजह रही की उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा।
अपने फिल्मी सफर के शानदार करियर में एक्ट्रेस ने, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’,’जब तक है जान’ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी कई बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है। Katrina Kaif अपनी दमदार अभिनय और खूबसूरती के दम पर फैंस के दिलों पर राज करती है.
वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो सलमान खान की जानदार अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। Salman Khan के साथ Katrina Kaif जबरदस्त बॉन्ड शेयर करती है.उनकी फिल्म tiger 3 का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.