Big Boss OTT 2 समाप्त हो चुका है. हालांकि शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में हैं.पिछले दिनों Big Boss के घर से जद हदीद और आकांक्षा पूरी का लिपलॉक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया।
लेकिन अब जब शो समाप्त हो चुका है फिर भी उन दोनो कुछ ऐसी हरकत कर दी है कि लोग इनपर भड़क उठे हैं,दोनो ने एक बार फिर से पब्लिकली एक-दूसरे को किस किया।
Whatsapp Channel |
पहले Big Boss हाउस से जब इनका लिपलॉक वीडियो वायरल हुआ था,तो इन दोनों ने उसे टास्क का नाम देकर अपना बचाव किया था,लेकिन अब जब फिर दोनों ने पब्लिकली एक दूसरे को किस है तो सभी लोग दोनो पर भड़क चुके हैं।
Jad Hadid और Akanksha Puri हो रहे ट्रोल
अकांक्षा पुरी और जद हदीद का पब्लिकली एक दूसरे को किस करना लोगो को पसंद नहीं आ रहा है, एक यूजर ने Akansha Puri और Jad Hadid के इस वायरल वीडियो पर कहा की, ‘बहन, सिंगर मीका सिंह तेरेको खा जाएगा’.
वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा,’ये दोनों नहीं सुधरेंगे…