फिर से 'Big Boss OTT2' में एंट्री मारेंगी Akanksha Puri, जद हदीद से लिप किस कर बटोरी थी सुर्खियां..
   
 
Mkyadu
2 Min Read
Big Boss OTT 2 Akansha Puri wild card entry

आकांक्षा पुरी ग्लैमर वर्ल्ड में अब तक अपना एक अलग पहचान बना चुकी है,एक्ट्रेस अभी तक अनेको प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. जिसमे मधुर भंडारकर की साल 2015 की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ तथा घर-घर प्रसारित होने वाला शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में भी वह पार्वती के रोल में दिखी थी,

 हाल ही में अभिनेत्री को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में शामिल होने का मौका भी मिला, लेकिन वो जल्द ही शो से बाहर भी हो गई. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा ने Big Boss OTT2 में फिर से शामिल होने की ख्वाहिश जताई है.

 आकांक्षा करेंगी ‘ Big Boss OTT2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री?

टेली चक्कर की रिपोर्ट अनुसार मीडिया से बातचीत में आकांक्षा ने बिग बॉस शो के बढ़ाए जाने पर बात करते हुए कहा कि, “पहले मैं सोच रही थी कि सिर्फ चार हफ्ते ही बचे हैं, तो मुझे क्यों अंदर जाना चाहिए, लेकिन जब ये पता लगा की शो आगे बढ़ गया है, तो लगता है कि मुझे घर में जाकर गेम खेलना चाहिए और सुनने में आया है की वाइल्ड कार्ड के रूप में कई लोग शो में एंट्री कर रहे हैं.

Whatsapp Channel

 मुझे उन्होंने बहुत जल्दी आउट कर दिया, उम्मीद है कि एविक्शन होगा और कुछ नए लोग शो में शामिल होंगे, मुझे यदि वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए कॉल आता है तो मैं जरूर जाऊंगीं.”

Big Boss OTT 2 में आकांक्षा सुर्खियों में रही

आकांक्षा पूरी बिग बॉस ओटीटी में शामिल होकर लाइमलाइट में आ गई थी, जद हदीद के साथ उनका लीप लॉक करना भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ था,अब जब वह शो से बाहर हो चुकी है तो वह फिर से big Boss OTT 2 का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जता रही है.

Recent posts