सभी को हंसाने और गुदगुदाने वाली गोलमाल फिल्म, एक बार फिर से नए सीक्वल के साथ फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली है,जिसका ऐक्टर श्रेयस तलपड़े ने हिंट भी दे दिया है.
रोहित शेट्टी के द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘गोलमाल’ के सीरीज काफी सुपर डुपर हिट रही है। आज भी गोलमाल फिल्म लोगो को खूब एंटरटेन करती है.
अभी हालिया रिलीज हुई डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, ऐसे में रोहित शेट्टी भी अपने सभी दर्शकों को वही पुराना जादू दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि वे जल्द ही गोलमाल-5 की तैयारी शुरू कर देंगे।
Whatsapp Channel |
एक्टर श्रेयस तलपड़े ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया कि, ‘ईमानदारी से बताऊं तो सिर्फ सभी फैंस ही नहीं बल्कि हम सब भी गोलमाल-5 का बेसब्री से इंतजार में हैं। कोरोना शुरु से पहले ही डायरेक्टर रोहित और अजय ने इस फिल्म के लिए ऐलान किया था।
बदकिस्मती ये रही कि कोविड आ गया। सच कहें तो, हमको भी इसकी कहानी क्या है नही मालूम, सिर्फ रोहित को ही इसकी जानकारी है।
तो जब भी उनके द्वारा हमें बुलाया जाएगा और इस बारे में बात पता चलेगी, तब फिल्म की कहानी को लेकर हम कुछ बता पाएंगे.
वहीं फिल्म की शूटिंग के पलों को याद कर श्रेयस ने कहा कि, ‘ हर रोज सेट पर खुशनुमा माहौल रहता था। जिसका पूरा श्रेय रोहित शेट्टी को जाता है, क्योंकि उनके कारण ही सेट्स पर हमेशा माहौल अच्छा रहता था.
कहीं पर मैने ये पढ़ा है कि रोहित जबतक फिल्में बनाएंगे वो गोलमाल की फिल्में भी बनाते रहेंगे। और जबतक हम भी इंडस्ट्री में हैं यही चाहते है की वो ऐसा करे, क्योंकि ये बेहद ही रिफ्रेशिंग होता है, जब आप अपने बेहद अच्छे और प्यारे दोस्तों से मिलते हैं’।